100 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आधार सत्यापन की प्रक्रिया 25 जुलाई से होगी शुरू

El proceso de verificación de Aadhaar para ciudadanos mayores de 100 años comenzará a partir del 25 de julio.

जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की हुई बैठक

कोरबा 15 जुलाई 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की पाँचवीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूआईडीएआई हैदराबाद के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आशीष कुमार ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों को जिले में संचालित विभिन्न आधार सेवाओं की जानकारी दी।
प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि जिले में 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के आधार कार्ड का सत्यापन कार्य 25 जुलाई 2025 से प्रारंभ किया जाएगा। यदि किसी शतायु व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, तो उनके आधार को मृत्युप्रमाण पत्र के आधार पर निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस सत्यापन कार्य की ज़िम्मेदारी संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को सौंपी गई है,जो बतौर नोडल अधिकारी कार्य करेंगे। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरभेले सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।