सौम्यश्री बिशी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि  अभाविप ने जताया गहरा शोक, की न्याय की माँग”

Homenaje conmovedor a Saumya Shree Bishi. ABVP expresó sus profundas condolencias y exigió justicia.

कोरबा 16 जुलाई 2025/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमनीपाली इकाई द्वारा सौम्यश्री को मोमबत्तियाँ जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सौम्यश्री  कार्यकर्ता नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा थी उसकी चुप्पी एक सन्नाटा नहीं, एक क्रांति की शुरुआत है, बालेश्वर (ओडिशा) की हमारी सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बेहान सौम्यश्री बिशी अब हमारे बीच नहीं रहीं।

कॉलेज के एक विभागाध्यक्ष द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना एवं उनके चरित्र पर की गई अमानवीय एवं असंवेदनशील टिप्पणियों से आहत होकर सौम्यश्री ने आत्मदाह जैसा गंभीर कदम उठाया, कई दिनों तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करने के बाद, उन्होंने अंतिम साँस ली। यह घटना न केवल अभाविप बल्कि समस्त छात्र समाज के लिए गहरी पीड़ा और आक्रोश का विषय है। जमनीपाली इकाई द्वारा सौम्यश्री को  श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं की आँखें नम थीं और वातावरण में शोक व्याप्त था।

ABVP ने सौम्यश्री की असमय और दर्दनाक मृत्यु के लिए जिम्मेदार विभागाध्यक्ष पर कठोर कार्रवाई की माँग की है और संबंधित राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल न्यायिक जांच की अपील की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,कृष्णा अग्रवाल (नगर मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ABVP) नगर सह मंत्री रवि सिंह,अंकित सिंह,सुदर्शन महंत,शिवम त्रिपाठी,रितेश यादव,लोकेश राठौर,रोशन गुप्ता,आर्यन गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे