कोरबा 14 जुलाई 2025/शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में संचालित व्यवसाय कम्प्यूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, हिन्दी स्टेनोग्राफी स्युईंग टेक्नालाजी (कटिंग टेलरिंग) एनसीव्हीटी, एवं एससीव्हीटी स्युईग टेक्नालाजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थी 23 जुलाई 2025 तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपने स्तर अथवा लोक सेवा केंद्र के माध्यम से विभागीय वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की इस वेबसाइट पर प्रवेश विवरणिका, सत्र 2025 से प्रारम्भ होने वाले सत्र में प्रवेश हेतु निर्धारित शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य जानकारी उपलब्ध है। अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ स्थायी जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
महिला आईटीआई में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन 23 जुलाई तक
Solicitud online de admisión en diversos oficios en mujeres ITI hasta el 23 de julio







