सक्ती, 06 जुलाई 2025। जिले के बाराद्वार थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजू खांडे पिता कुरु खांडे उम्र 40 साल निवासी दर्राभाटा थाना बाराद्वार के रूप में हुई है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दर्राभाटा में टीम बनाकर रेड कार्यवाही की और आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। जिसकी कीमत लगभग 2000 रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल, उप निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा, प्रआर मनीष राजपूत, आर योगेश राठौर और आर रामनिवास उरांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने अवैध जुआ, गांजा और शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।
बाराद्वार पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं और कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।







