CGPSC और व्यापम के परीक्षा में अब E-KYC मैंडेटरी, डुप्लीकेट एपलीकेंट्स और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए राज्य शासन ने जोड़ा नियम

E-KYC ahora es obligatorio en los exámenes CGPSC y Vyapam, el gobierno estatal agregó reglas para evitar solicitantes duplicados y fraudes.

रायपुर, 05 जुलाई 2025। अब सीजीपीएससी और व्यापम की परीक्षा देने से पहले हर एपलीकेंट को आधार कार्ड के जरिए E-KYC कराना अनिवार्य होगा। राज्य शासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। ये फैसला एक्जाम में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिया गया है। दरअसल, ये दोनों विभाग भर्ती परीक्षा कराते हैं।

इनसे सीधे युवाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है। कई दफा फर्जी एपलीकेंट जैसे मामले सामने आए हैं। ऐसे में ये फैसला महत्वपूर्ण है। अब फॉर्म भरने के दौरान ही अभ्यर्थियों को ई-केवाईसी कराना होगा। इससे दोनों संस्थानों के पास एपलीकेंट से जुड़ा डेटा पहुंच जाएगा।

इससे परीक्षा केन्द्रों पर आधार डिटेल से मिलान के बाद ही एपलीकेंट को परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। सरकार की मंशा है कि इससे डुप्लीकेट, फर्जी और भ्रामक पहचान से जुड़े मामले पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।