समितियों में खाद-बीज की समुचित आपूर्ति से खेती को मिला रफ्तार सैकड़ो किसान प्रतिदिन अपनी आवश्यकता अनुसार  खाद बीज का कर रहे उठाव

Gracias al suministro adecuado de fertilizantes y semillas en los comités, la agricultura ha cobrado impulso. Cientos de agricultores recogen fertilizantes y semillas según sus necesidades a diario.


बिना किसी अव्यवस्था या देरी के समितियों में  मिल रहा खाद बीज

कोरबा 03 जुलाई 2025/खरीफ सीजन की शुरुआत होने के साथ ही जिले की सहकारी समितियों में किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज का भंडारण किया गया है। मानसून के दस्तक के साथ ही  किसान पूरे उत्साह के साथ सहकारी समितियों से खाद और बीज का उठाव करने लगे है। सबेरे से ही समितियों में किसानों का आना जाना लगा हुआ है और अपनी जरूरत अनुसार खाद बीज का उठाव कर रहे है। समितियों में किसानों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया है एवं मांग अनुरूप अच्छी गुणवत्ता वाली खाद एवं उन्नत किस्म के बीजों का भण्डारण किया गया है। किसानों को  बिना किसी अव्यवस्था या देरी के, उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार यूरिया, डीएपी और अच्छी किस्मों के बीज आसानी से मिल रहे हैं। ताकि उनके खेतों की बोनी में कोई कठिनाई नहीं आये और खेती न पिछड़े। इस सुव्यवस्थित वितरण प्रणाली से किसानों के समय और पैसा बचत हो रही है साथ ही उनमें एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार भी किया है। बोनी का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है और किसानों को अब अच्छी पैदावार की उम्मीद है। सहकारी समितियों में इस बार खाद बीज की अग्रिम भंडारण की वजह से किसानों को कोई कठिनाई नहीं हो रही  हर दिन सैकड़ों किसान समिति से खाद-बीज लेकर अपनी खेती की तैयारी कर रहे हैं।