स्कूल के महिला टॉयलेट में हेड मास्टर बनाता था वीडियो,2 महीने की रिकॉर्डिंग थी…

El director solía hacer videos en el baño de mujeres del colegio, había una grabación de 2 meses…

रायपुर,02जुलाई 2025: राजधानी रायपुर में एक स्कूल के हेड मास्टर ने महिला टॉयलेट में मोबाल रखकर वीडियो बनाया है। 1 जुलाई को ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल की टीचर ने देखा तो फोन चालू था, उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। तब पूरे स्टाफ को इसकी जानकारी लगी। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। जांच में पता चला कि यह मोबाइल स्कूल के प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू (44 साल) का है, वह स्कूल का संकुल समन्वयक भी है। जांच में पता चला है कि वह पिछले 2 महीने से ऐसी हरकत करता आ रहा है।

इसका खुलासा होने के बाद अब महिलाएं स्कूल नहीं जाना चाह रही है। परिवार वाले अपनी बेटियों को उस स्कूल में पढ़ाना नहीं चाह रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद स्कूल की सभी महिला टीचर और स्टाफ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ में आरोपी प्रधान पाठक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था। यह काम वह पिछले दो महीनों से कर रहा था। इस घटना से स्कूल का माहौल खराब हुआ है और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं।

पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी हेड मास्टर पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट मिले। अब उक्त मोबाइल की जांच के लिए उसे साइबर सेल भेज गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू के खिलाफ आई टी एक्ट 66 डी, 77,238 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराधी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया।