7 लीटर 200 ml अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Acusado arrestado con 7 litros 200 ml de licor crudo ilegal Mahua

  • आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

जांजगीर चांपा, 30 जून 2025। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सारागांव पुलिस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना मिला थाना सारागांव क्षेत्र के ग्राम अफरीद में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी संतोष कुमार राठौर उम्र 38 साल निवासी अफरीद थाना सारागांव के कब्जे से अलग अलग पन्नी पाउच में रखे 7 लीटर 200 ml कच्ची महुआ शराब कीमति 2000/ रू. को बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सावन कुमार सारथी थाना प्रभारी सारागाव एवं थाना सारागाव स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।