रायपुर,29जून 2025। रायपुर में बाइक बोट स्कीम चलाने के बहाने ठगी की वारदात हुई है। राजस्थान की जेल से 3 आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाई है। आरोपियों के अनुसार इस प्रोजेक्ट में 2800 करोड रुपए की रिकवरी कर ठगी की गई है। जिसमें ED ने भी आरोपियों की संपत्ति को अटैच किया है। इस मामले में साल 2019 में सिविल लाइन में एक एफआईआर दर्ज हुई थी।
FIR में अखिल कुमार बिसोई उम्र 36 साल पता लक्ष्मी नगर बीरगांव रायपुर ने बताया था कि मेसर्स गर्विट इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड, चीति जनपद गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर व मालिक संजय भाटी, सचिन भाटी और अन्य लोगो ने एक स्कीम चलाई। ये एक तरह की बाइक बोट स्कीम थी। इसमें एक बाइक के लिए 62,100/- रूपये जमा कराकर लाभ के रूप में प्रति बाईक में हर माह 9,765/- रूपये देने का झांसा दिया गया। इस तरह देश भर के लोगों से करोड़ों रुपए वसूल किए गए।
इस तरह देश भर के लोगों से करोड़ों रुपए वसूल किए गए।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ उत्तरप्रदेश मे 150, राजस्थान में 50, मध्यप्रदेश में 6, गुजरात, तेलंगाना, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, नागपुर महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं अन्य राज्यों में अपराध दर्ज है। आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद यह भरतपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। पुलिस ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है। आरोपी संजय भाटी के खिलाफ 1500 से अधिक धारा 138 एन.आई.ए. एक्ट के तहत हरियाणा, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, पंजाब, उत्तरप्रदेश में मामले दर्ज है। ये धारा चेक बॉउंस से जुड़ी है।
इस मामले में साल 2019 में सिविल लाइन में एक एफआईआर दर्ज हुई थी।
गिरफ्तार आरोपी- 1. संजय भाटी पिता रतन सिंह भाटी उम्र 51 साल पता ग्राम चीती, थाना दकनौर, गौतमबुद्ध नगर, उ.प्र. 2. करणपाल सिंह पिता केहरी सिंह उम्र 57 साल पता एफ-83, गंगासागर, डिफेंस कालोनी, मवाना रोड, थाना भावनपुर, जिला मेरठ उत्तरप्रदेश। 3. राजेश भारद्वाज पिता शंकरलाल पता उम्र 58 साल पता मोहल्ला सेकपेन, खुर्जा, थाना खुर्जानगर, जिला बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश।







