रायपुर, 25 जून 2025। रायपुर पुलिस ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक वकील और उसकी पत्नी ने अपने क्लाइंट की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 23 जून 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास एक लावारिस हालत में एक टिन का पेटी पड़ा हुआ है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि शव किशोर पैकरा नामक व्यक्ति का है, जो अंकित उपाध्याय का क्लाइंट था।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण किया। इसके बाद पुलिस ने अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया, जहां वे फरार होने की कोशिश कर रहे थे।

आरोपी अंकित उपाध्याय ने अपने क्लाइंट किशोर पैकरा की हत्या करने के लिए अपनी पत्नी शिवानी शर्मा के साथ मिलकर योजना बनाई थी। आरोपियों ने किशोर पैकरा को अपने किराये के मकान में बुलाया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को एक टिन के पेटी में डालकर उसे ठिकाने लगा दिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- अंकित उपाध्याय पिता रमानिकेत उपाध्याय उम्र 31 साल निवासी मनजीत ग्रीन सिटी के पास सत्यम विहार कॉलोनी मकान नंबर 383 गली नंबर 04 रायपुरा थाना डीडी नगर रायपुर।
- शिवानी शर्मा पति अंकित उपाध्याय उम्र 24 साल निवासी मनजीत ग्रीन सिटी के पास सत्यम विहार कॉलोनी मकान नंबर 383 गली नंबर 04 रायपुरा थाना डीडी नगर रायपुर।
- विनय यदु पिता संतराम यदु उम्र 23 साल निवासी जनजागृति चौक शिव शक्ति किराना स्टोर के पास यादवपारा रायपुरा थाना डीडी नगर रायपुर।
- सूर्यकांत यदु पिता प्रेमनाथ यदु उम्र 21 साल निवासी कन्या छात्रावास के सामने विसर्जन कुंड के पास महादेव घाट रायपुरा थाना डीडी नगर रायपुर।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 255/25 धारा 103(1), 238क, 61(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अल्टो कार, दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन जप्त किए हैं।







