अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने जताया गहरा शोक, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

BJP District President Gopal Modi expressed deep condolences over the Ahmedabad plane crash, paid tribute to the deceased

कोरबा, 12 जून। भारतीय जनता पार्टी कोरबा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत पीड़ादायक और मर्मांतक क्षण बताया है। श्री मोदी ने हादसे में दिवंगत हुए लोगों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि “इस हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।”

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र एवं गुजरात सरकार द्वारा राहत व बचाव कार्यों को गंभीरता से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की जनता की ओर से पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।