सकारात्मक त्रिपक्षीय वार्ता से जागी उम्मीद, 8-15 दिनों में ACB कोल वाशरी के कर्मियों की पदोन्नत व वेतन में होगी बढ़ोतरी

दीपका में स्थित आर्यन कोल बिनिफिकेशन लिमिटेड ACB कंपनी के वाशरी कर्मियों के 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 17 मई बुधवार शाम 5 बजे कंपनी के चाकाबुढ़ा स्थित रोड सेल ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारी कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर दीपका तहसीलदार सत्येंद्र कुमारी बंजारे दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह ACB कंपनी के डायरेक्टर अनिल शेरावत व कंपनी के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वाशरी कर्मियों और संगठनों के पदाधिकारी साथ सकारात्मक त्रिपक्षीय वार्ता सादगी पूर्ण संपन्न हुआ कंपनी के वाशरी कर्मियों की 8 सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुआ एसीबी कंपनी प्रबंधन ने 8 से 15 दिनों में वाशरीकर्मी की मांगों की समाधान को पूरा कर लिया जाएगा कह के आश्वासन दिये ।

गौरतलब है कि देश के विकास में श्रमिक मजदूर अपना अहम भागीदारी निभा रहे हैं श्रमिक मजदूर ही तो हैं देश के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं श्रमिक मजदूरों के हितों के लिए संविधान में श्रम कानून का अधिकार दिया है लेकिन दूसरी ओर दीपका में स्थित आर्यन कोल बिनिफिकेशन लिमिटेड एसीबी कंपनी के वाशरीकर्मी 20 से 24 साल से काम कर रहे उनकी व्यवस्था व सुविधाएं कंपनी के द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है जिसके विरोध में 15 मई सोमवार को अपनी जायज 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एसीबी कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था 13 घंटे कोल वाशरी के मुख्य गेट को जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया था गेटजाम धरना प्रदर्शन इस बात पर समाप्त हुआ था प्रशासनिक अधिकारी ने 17 मई बुधवार को मांगो की निराकरण के लिए बैठक कर समाधान किया जाएगा 17 मई बुधवार को एसीबी कंपनी चाकाबुड़ा स्थित रोड सेल ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारी कंपनी प्रबंधन वाशरीकर्मी और संगठनो के पदाधिकारी साथ त्रिपक्षीय बैठक किया गया वाशरी कर्मियों की पदोन्नत व वेतन वृद्धि कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि पुराने नये कर्मचारी की सूची तैयार कर पदोन्नत व वेतन में बढ़ोतरी किया जाएगा सुरक्षा उपकरण छुट्टी बोनस मेडिकल सुविधा को भी देने की बात कही महीना का मासिक वेतन 10 से 15 तारीख तक भुगतान कर दिया जाएगा साथ ही पेमेंट स्लिप को भी देने की बात कही गई ।

ये है प्रमुख मांगे:-
■ सभी कर्मियों को पदोन्नत व वेतन में बढ़ोतरी करने ।
■ वेतन स्टाफ कर्मचारियों के बराबर प्रदान करने ।
■ सभी श्रमिकों को ईएल, सीएल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने ।
■ चार साल से लंबित छुट्टी, मेडिकल पीपीएफ की रकम का भुगतान करने ।
■ ईपीएफ की रकम हर माह खाते में जमा करने ।
■ वेतन प्रतिमाह 10 तारीख तक प्रदान करने ।
■ सत्र 2000 का बोनस जल्द प्रदान करने ।
■ 2009 से लेकर भविष्य निधि का रुपये ईपीएफ में जोड़ने ।
■ सभी ठेका कर्मियों को सप्ताहिक अवकाश का वेतन दिया जाए ।

इन मांगों को एसीबी कंपनी प्रबंधन ने 8 से 15 दिनों में प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष वाशरी कर्मियों व संगठन के पदाधिकारी को पूरा करने का त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति बनी ।

मांगों के समाधान के पहल से जागी है उम्मीद

वाशरीकर्मी व संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि 8 सूत्रीय मांगों के समाधान व निराकरण के लिए एक अच्छी सकारात्मक पहल त्रिपक्षीय वार्ता में हुआ है 8 से 15 दिनों में मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष एसीबी कंपनी प्रबंधन ने कहा है फिर आंदोलन करने का कोई उचित नहीं है ना हुए तो आंदोलन में जाने को मजबूरनवंश बाध्य होना पड़ेगा ।