विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम कोतरी में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

Massive tree plantation campaign organized in village Kotri on World Environment Day

प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने किया रुद्राक्ष पौधे का रोपण, छात्र-छात्राओं व किसानों को किया प्रोत्साहित

रायपुर, 5 जून 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने लोरमी विकासखण्ड ग्राम कोतरी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने की अपील की। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत लोरमी विकासखंड के ग्राम कोतरी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने इस अवसर पर किसानों के समूहों एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क पौधों का वितरण किया और उन्हें अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा उनकी देखरेख करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, पर्यावरण हमारी अमूल्य धरोहर है, और इसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। मंत्री श्री देवांगन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की जानकारी देते हुए सभी लोगों से इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पांडेय ने वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए जनसामान्य से इसे एक आंदोलन के रूप में अपनाने की बात कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, डीएवी स्कूल के प्राचार्य श्री समीर मंडन, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।