भाई ने की भाई की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Brother killed brother, police arrested the accused within 24 hours and sent him to jail

रायगढ़ 3 जून, 2025 । ज़िले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठरापाली में 1 जून की रात को एक युवक की हत्या के मामले में तमनार पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक ओमप्रकाश कुर्रे (25) की हत्या उसके ही छोटे भाई अजय कुर्रे ऊर्फ पिंटू (18) ने घर में विवाद के दौरान की थी। आरोपी ने लोढ़ा (पत्थर) से सीने पर कई वार कर बड़े भाई की जान ले ली थी। घटना के बाद आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर को 2 जून की सुबह हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर टीम के साथ ग्राम कठरापाली पहुंचकर शव का पंचनामा किया गया। मृतक के घर से ही शव बरामद हुआ और मौके पर मौजूद सुरेश रात्रे की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि 1 जून की रात 10 से 11 बजे के बीच आरोपी और मृतक के बीच झगड़ा हुआ था। इसी दौरान अजय ने लोढ़ा से वार कर भाई की हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि शाम को शराब के नशे में गाली-गलौच के चलते झगड़ा हुआ था, जो देर रात फिर बढ़ गया और इसी झगड़े में उसने हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लोढ़ा (पत्थर) को बरामद कर लिया है। मामले में अपराध क्रमांक 111/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238(क), BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल किया गया है।

पूरे मामले में तमनार पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन तथा डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राहटगांवकर के साथ प्रधान आरक्षक विपिन पटेल, हेमन पात्रे, हेम प्रकाश सोन, आरक्षक पुरूषोत्तम सिदार और मनोहर मिंज की सक्रिय भूमिका रही।