श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज,
जांजगीर/बिर्रा मां चंडी देवी की पावनधरा ग्राम पंचायत बिर्रा में श्रीवास परिवार द्वारा वार्षिक श्राद्ध निमित्त श्री बमभोले रामलीला मंडली के पास संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का भब्य आयोजन कलशयात्रा शोभायात्रा के साथ 23 मई से राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी के मुखारविंद से कथा की रसधारा बहेगी।
कथा का समय दोपहर 3.30 से हरि कृपा तक। 23 मई को सुबह संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कथा स्थल मां चंडी देवी मंदिर से भब्य कलशयात्रा शोभायात्रा निकाली जाएगी जो ग्राम भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचेगी। दोपहर पश्चात वेदी पूजन कथा महात्म्य, 24 को सुकदेव आगमन, परीक्षित जन्म, कपिलोपाख्यान, 25 को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, 26 को वामनावतार, श्रीराम कथा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव नंद उत्सव मनाया जाएगा, 27 को बाललीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा छप्पन भोग, 28 को महारास लीला, कंस वध, श्रीकृष्ण रूख्मणी विवाह महोत्सव, 29 को सुदामा चरित्र, परीक्षीत मोक्ष, चढ़ोत्तरी, कथा विश्राम,30 को यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, वार्षिक श्राद्ध, ब्राह्मण भोजन एवं महाभंडारे के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन होगा। आयोजन को लेकर आयोजक नंदलाल श्रीवास, मुख्य यजमान श्रीमती सुनीता-संतोष कुमार श्रीवास, श्रीमती शशि – संतराम श्रीवास, अंतराम श्रीवास, रथराम श्रीवास।विद्युत वितरण कंपनी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सम्मेलाल श्रीवास सहित परिजन तैयारी में जुटे हुए हैं।