नई दिल्ली नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. एनटीपी ने यह भर्ती असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव (ऑपरेशन), असिस्टेंट कॉर्मशियल एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के पदों को भरने के लिए निकाली है.
इन पदों पर कंपनी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन
एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 9 मई 2023 से
एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 25 मई 2023 तक
एनटीपीसी भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव (ऑपरेशन), असिस्टेंट कॉर्मशियल एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के कुल 120 पदों को भरा जाएगा.
असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव (ऑपरेशन) पद के लिए इलेक्टिकल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव भी चाहिए. वहीं असिस्टेंट कॉर्मशियल एग्जिक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए इलेक्टिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है. इस पद के लिए उम्मीदवार का गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग में पास होना चाहिए.