सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित 96 प्रतिशत अंक के साथ वरूण केशरी एनटीपीसी सीपत का गौरव बढ़ाया

सफलता का श्रेय खुद का परिश्रम एंव माता-पिता तथा गुरुजनो का आशिर्वाद एंव निरंतर प्रोत्साहन को दिया है।

सीपत/सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। घोषित परीक्षा परिणाम में एनटीपीसी सीपत के
मास्टर वरूण केशरी कक्षा दसवी की CBSE बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत् अंक प्राप्त करके एनटीपीसी सीपत परिवार को गौरव दिलाया, मास्टर वरूण अपर महाप्रबंधक श्री विशाल केशरी एंव श्रीमती स्मिता केशरी के सुपुत्र है। मास्टर वरूण केशरी डीपीएस भिलाई में पढ़ाई करते हुये यह सफलता प्राप्त की है। एंव अपने सफलता का श्रेय खुद का परिश्रम एंव माता-पिता तथा गुरुजनो का आशिर्वाद एंव निरंतर प्रोत्साहन को दिया है।