गिरफ्तार माओवादी:थाना क्षेत्र कुपमेटा जंगल से तीन सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, जो कि मिलिशिया सदस्य बताए जा रहे हैं। इनके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है, जिसमें टीफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, बैटरी और खुदाई के औजार शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और पखांजूर क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को माओवादी विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। दो अलग-अलग ऑपरेशनों में कुल 8 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से चार पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के दौरान विस्फोटक सामग्री, पाम्फलेट और कई माओवादी साहित्य बरामद किए गए हैं। बीजापुर जिले के उसूर और जांगला थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने संयुक्त माओवादी विरोधी अभियान के दौरान चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जंगलों में लगातार बढ़ रही नक्सली गतिविधियों को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
वहीं, नड़पल्ली जंगल क्षेत्र से एक अन्य माओवादी लच्छू ताम्बू को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उसके पास से नक्सली पाम्फलेट, वायर और अन्य सामग्री बरामद की गई है। पकड़े गए सभी माओवादियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
इसी तरह की एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई में, छत्तीसगढ़ के पखांजूर क्षेत्र से चार कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार नक्सलियों में दक्षिण गढ़चिरौली समिति के सचिव रघु, उनकी सहयोगी जैनी और दो अन्य सदस्य शामिल हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों पर कई गंभीर अपराधों का आरोप है, जिनमें हत्या, आगजनी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे अपराध शामिल हैं। इस ऑपरेशन को महाराष्ट्र के C60 कमांडो दस्ते और CRPF जवानों ने मिलकर अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की मुठभेड़ की जानकारी नहीं मिली, जिससे यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल और शांतिपूर्ण रहा।