दिनांक 18/04/2025 जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने शुक्रवार को दो वार्डों में सी.सी. रोड़ व आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया । सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने बांकीमोंगरा के वार्ड क्रमांक 7 जंगल साईड पहुंचकर शासकीय प्राथमिक शाला बांधापारा में शौचालय व किचन सेट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया । इसके बाद वार्ड क्रमांक 5 में पहुंचकर मेन रोड़ सतचंडी मंदिर से शिवम टी.वी स्टोर तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य एवं गुरुद्वारा मोहल्ला में मैदान अली घर से महराज घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया । इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा के महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत , पार्षद श्रीमती प्रमिला सायतोड़े , राजकुमार मिश्रा , फणीधर कर्ष उपस्थित थे । इसके अलावा बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , अनिल पाल , प्रकाश झा , भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार यादव अजीत कैवर्त सहित वार्डवासी उपस्थित थे
। भूमिपूजन के दौरान वार्डवासियों ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने सड़क , नाली , बिजली व पानी से संबंधित समस्या को अवगत कराते हुए निवेदन किया गया कि संज्ञान में लेते हुए इस तरह की समस्या हल करें । जहां पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों के साथ जहां जहां समस्या उत्पन्न हो रही है वहां पहुंचकर निरीक्षण किया और पालिका के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या का समाधान को पुरा करने का प्रयास किये जाने का आश्वासन दिये ।