कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शनिवार को 99 लाख के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत करेंगी।
दोपहर तीन बजे साडा भवन जमनीपाली में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड 47 अगारखार सांस्कृतिक मंच के पास सामुदायिक भवन व किचनशेड निर्माण कार्य लागत 25 लाख, वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली में स्थित कांजी हाउस का जीर्णोधार एव विकास कार्य लागत 29 लाख व इसी तरह अग्र भवन साडा कॉलोनी जमनीपाली में दोपहर 3.45 बजे आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 51 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर सामुदायिक भवन में ऊपरी तल में हॉल व कक्ष निर्माण विस्तार कार्य लागत 25 लाख, इसी तरह वार्ड क्रमांक 52 दर्रीखार में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 25 लाख,कुल 99 लाख के कार्यों का भूमिपूजन संपन्न होगा।।
दर्री के चार वार्डों को उद्योग मंत्री कल देंगे 99 लाख के विकास कार्यों की सौगात
Industry Minister will give the gift of development works worth 99 lakhs to four wards of Darri tomorrow