कार के ऊपर बैठकर किया धूम्रपान, रायपुर में युवक गिरफ्तार…

A youth was arrested in Raipur for smoking while sitting on top of a car…

रायपुर,18 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । लापरवाही पूर्वक कार के ऊपर बैठकर धूम्रपान करने वाले वायरल वीडियो के प्राप्त होते ही रायपुर पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ा गया! आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

रायपुर SSP ने ट्रैफिक जवानों को बांटे पानी बॉटल और इलेक्ट्रॉल पाउडर

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार यातायात ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को गर्मी से राहत एवं डिहाईड्रेशन से बचाव के उद्देश्य से पानी बोतल, इलेक्ट्रॉन पाउडर एवं छतरी वितरण करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन पर डॉक्टर प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर , सतीश ठाकुर एवं गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर की उपस्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथों से यातायात व्यवस्था में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को पानी बोतल इलेक्ट्रॉन पाउडर एवं छतरी का वितरण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान हमेशा पानी बोतल रखने, इलेक्ट्रॉल पाउडर का उपयोग करने एवं छतरी के नीचे रहकर ड्यूटी करने निर्देश दिए। साथ ही रायपुर शहर की यातायात को सुगम सुरक्षित करने सभी अधिकारी कर्मचारियों को हर संभव प्रयास करने हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने बताया गया।