जिले के लिए सीनियर वर्ग और अंडर 16 की टीम का ऐलान

Announcement of senior category and under 16 team for the district

कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीनियर वर्ग और अंडर 16 की टीम हेतु कोरबा जिले की टीम का चयन किया गया ।इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ियों कोच और संगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में सीनियर वर्ग हेतु निम्न खिलाड़ियों का चयन हुआ जिनमें कप्तान मो. वासीम,सत्यम दुबे,स्वप्निल प्रकाश,प्रतीक भारती, आशीष सिंह चौहान, डी आयुष क्रिस्टोफर, दुर्गेश साहू ,जितेंद्र साहू ,अनुज ,सुमित अग्रवाल ,अभिसार श्रीवास्तव , भावुक ,संदीप डहरिया,अमन त्रिपाठी,पुष्पराज सिदार अभिषेक कुमार के नाम शामिल है। टीम के साथ कोच के रूप में युवराज सिंह,और मैनेजर के रूप में अजय राय टीम में शामिल है। सभी चयनित खिलाड़ी 18 अप्रैल से राजनांदगांव स्टेडियम में धमतरी,राजनांदगांव और रायगढ़ की से टी –20 मैच खेलेंगे।


इसी तरह बिलासपुर में आयोजित अंडर 16 प्लेट ग्रुप के लिए कोरबा जिले से कप्तान मनन देवांगन, लोकेश यादव ,भावेश दुबे ,अर्जुन यादव, कृषिक बंसल ,हर्षित अग्रवाल ,हितेन प्रताप,श्रीदीप राय ,रितेश सारथी ,रितेश कुमार ,हितेश कुमार ,अंकित कुमार ,आदित्य त्रिपाठी ,अभय पांडे ,हर्षित श्रीवास्तव ,श्रेयांश त्रिपाठी ,कृष्णा अग्रवाल शामिल है ,साथ ही कोच विशाल दुबे और मैनेजर की जिम्मेदारी अनिल प्रजापति को दी गई है।चयनित सभी खिलाड़ियों को कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ब साहू कार्यकारी सचिव जीत सिंह और कोषाध्यक्ष कल यादव ने बेहतर प्रदर्शन के साथ उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।