अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने वाला आरोपित गिरफ्तार, 912 नग नशीली टेबलेट जप्त

Accused arrested for selling illegal narcotic tablets, 912 narcotic tablets seized

जांजगीर-चांपा,16अप्रैल 2025 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ व जुआ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में DSP श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना जांजगीर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की सुकली मोड हाइवे मोड़ के पास एक लड़का अवैध रूप से नशीली टेबलेट धूरकोट कि ओर मोटर सायकल से ले जा रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस द्वारा औषधि निरीक्षक के साथ मौके की ओर रवाना हुआ, जहां एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने के फिराक में था, जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम महेश बरेठ निवासी पेंड्री थाना जांजगीर का होना बताया गया जिसके कब्जे से नशीली टैबलेट को जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17.04.205 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी – महेश बरेठ उम्र 36 साल निवासी पेंड्री थाना जांजगीर।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान रक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक नीतीश विश्वकर्मा ,दिनेश चौहान एवं महिला आरक्षक रेखा यादव का सराहनीय योगदान रहा।