अवैध महुआ शराब पर आबकारी वृत्त दक्षिण एवं उरगा थाना की संयुक्त कार्यवाही 

Joint action of Excise Circle South and Urga Police Station on illegal Mahua liquor

130 लीटर महुआ शराब एवं 3000 किलो महुआ लाहन जप्त

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16/04/2025 को सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायत आवेदन का निराकरण के लिए ग्राम पंचायत कुदुरमाल का आश्रित ग्राम परसा भावना थाना उरगा में थाना उरगा एवं आबकारी कोरबा की संयुक्त टीम द्वारा धनवार टिकरा में कई अलग अलग जगहों में भारी मात्रा में महुआ शराब कुल 130 लीटर एवं 3000 किलो महुआ लाहन लावारिस हालत में जप्त किया अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34,1 (क) (च), 34 2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नारायण सिंह कंवर, मुख्य आरक्षक हेमप्रकाश डनसेना,आरक्षक शरीफ खान, सैनिक कृष्णा राजवाड़े,महिला सैनिक दीपिका सिंह,रंजीता बगेल व थाना उरगा से मुख्य आरक्षक सचिन नवनीत, आरक्षक अजय यादव, चिरंजीव ,महिला आरक्षक सूर्या खूंटे का सराहनीय योगदान रहा।