अब फेल होने पर भी मिलेगा 5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोशन, बदला नियम

Now even if they fail, students of 5th and 8th class will get promotion to the next class, rules changed

रायपुर,07अप्रैल 2025। आज से 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। करीब 15 साल बाद इन दोनों कक्षाओं के लिए केंद्रीकृत मूल्यांकन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। रायपुर ज़िले के चार विकासखंडों में 24 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5वीं के 26 हजार 584 और 8वीं के 28 हजार 232 छात्रों की कॉपियों की जांच की जा रही है। डीईओ विजय खंडेलवाल के मुताबिक इस बार छात्र अगर फेल भी होते हैं, तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोशन दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, धरसींवा में 7, तिल्दा में 6, अभनपुर में 5 और आरंग में 6 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। सभी विकासखंड से बीईओ द्वारा शिक्षकों के लिए ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। पांचवीं-आठवीं का अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक ही इन कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करेंगे। जानकारी के अनुसार, 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकेंगे। अगर कोई स्टूडेंट इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में भी फेल हो जाता है, तो भी उसे अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा।

5वीं के लिए 2 तो 8वीं की उत्तरपुस्तिका की जांच पर मिलेंगे 3 रुपए
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मूल्यांकन संबंधित दिशा-निर्देश के अनुसार, 5वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षक को एक उत्तरपुस्तिका के लिए 2 रुपए का भुगतान किया जाएगा। वहीं, 8वीं कक्षा की एक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने वाले को 3 रुपए मिलेंगे। दोनों ही कक्षाओं के मूल्यांकनकर्ता एक दिन में अधिकतम 40 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकते हैं। इस तरह से 5वीं की कॉपियां जांचने वाले शिक्षक को एक दिन में अधिकतम 80 रुपए और 8वीं की कॉपियां जांचने वाले शिक्षक को 120 रुपए मिल सकेंगे।

नवरात्र के चलते बढ़ाई गई मूल्यांकन की तारीख
शिक्षकों द्वारा नवरात्र के चलते मूल्यांकन की तारीख बढ़ाने की मांग विभाग में की गई थी। जिसके कारण नवरात्र के अष्टमी और नवमी को देखते हुए पांचवीं का 30 मार्च से और आठवीं का 4 अप्रैल से शुरू होने वाले मूल्यांकन कार्य को आगे बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया गया। मूल्यांकन 15 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा। वहीं, 28 अप्रैल तक विकासखंड शिक्षा कार्यालयों के माध्यम से अंकसूची स्कूलों को प्रेषित करनी होगी। साथ ही स्कूलों द्वारा 30 अप्रैल तक परिणाम घोषित किए जाएंगे।