ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल की प्रदेश सचिव प्रीति महंत और एक्टिव मेम्बर श्रीमती नमिता दास के नेतृत्व में
कोरबा : हाल ही में ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल की प्रदेश सचिव प्रीति महंत और एक्टिव मेम्बर श्रीमती नमिता दास के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) के अवसर पर स्थानीय शासकीय प्राथमिक विद्यालय, लाटा, कोरबा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे अच्छे स्वास्थ्य के अधिकार को बढ़ावा मिला। बिलासपुर से आई रक्तदान टीम, जिसमें मृदुला दास और मनीष रामटेके तथा अन्य सदस्य शामिल थे, जिनका सह-नेतृत्व ह्यूमन राइट्स की एक्टिव मेम्बर श्रीमती नमिता दास ने किया, जिनके संपर्क से बिलासपुर रक्तदान टीम ने शिविर का संचालन किया।
इस कार्यक्रम में ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल कोरबा के एक्टिव मेम्बर और सलाहकार के रूप में एस. रवि कुमार भी शामिल थे।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्राचार्य मंगतू राम वर्मा और पार्षद विनम्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्राचार्य और पार्षद का सम्मान पुष्पगुच्छ से किया गया। दोनों ने रक्तदान और मानवाधिकार के महत्व पर ज़ोर दिया। प्रदेश सचिव प्रीति महंत ने बच्चों को शिक्षा के अधिकार और रक्तदान की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया तथा उनका उत्साह बढ़ाने हेतु चॉकलेट्स वितरित किए। श्रीमती नमिता दास ने रक्तदान के लाभों को रेखांकित कर लोगों में जागरूकता और उत्साह का संचार किया।
शिविर में एक्टिव मेम्बर नमिता दास, प्राचार्य और पार्षद के अलावा कई लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।रक्तदान टीम ने प्राचार्य, पार्षद और ह्यूमन राइट्स की टीम को स्मृति चिह्नों से सम्मानित किया, वहीं ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल ने टीम को स्वास्थ्य सेवा प्रमाणपत्र प्रदान किया। सभी रक्तदाताओं को बिलासपुर ब्लड डोनेशन टीम की ओर से प्रमाणपत्र और उपहार दिए गए।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान के महत्व के बारे मे प्राचार्य महोदय ने मानवाधिकार और रक्तदान के लाभों पर प्रकाश डाला, वहीं पार्षद ने अपने संबोधन में सभी नागरिकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
_ह्यूमन_ राइट्स प्रोटेक्शन सेल के इस प्रयास ने समाज में जागरूकता और सेवा भाव को बढ़ावा दिया है।