जिले के तोरवा पुल के पास स्थित वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भीषण आग लगने से 10 बाइक जलकर खाक, एक कार भी क्षतिग्रस्त

10 bikes burnt to ashes and a car was also damaged in a massive fire in the parking lot of Vaishali Regency Apartments near Torwa Bridge in the district on Sunday-Monday night

बिलासपुर,31 मार्च 2025 । जिले के तोरवा पुल के पास स्थित वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भीषण आग लगने से 10 बाइक जलकर खाक हो गई, जबकि एक कार का एक हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगजनी की यह घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है, जब पार्किंग से उठती तेज लपटों को देखकर कॉलोनीवासियों की नींद खुल गई। लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे कार पूरी तरह स्वाहा होने से बच गई, हालांकि उसका एक हिस्सा जल गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, क्योंकि रहवासियों ने पार्किंग परिसर के होल्डर से चिंगारी निकलते हुए देखी थी। घटना की सूचना तोरवा थाने में दे दी गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।