कोरबा 27 मार्च 2025(इंडिया टुडे लाइव) आर्यावर्त ब्राह्मण समाज महिलाओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन होटल वाटिका में किया गया ब्राह्मण समाज महिलाओं ने होली मिलन समारोह बहुत ही खुशी और उल्लास के साथ मनाया,कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा होली गीत एवं नृत्य गेम और सभी बहनों को सुंदर टाइटल श्रीमती आरती तिवारी के द्वारा दिया गया जो बहुत ही सराहनीय थी,
ब्राह्मण समाज की संरक्षक श्रीमती रेखा त्रिपाठी के द्वारा कहा कि समाज में मेलजोल बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं। होली मिलन से आपसी प्रेम एवं सद्भाव बना रहता है।सभी को समाज में एकजुट रहने की प्रेरणा दी गई ,आरती तिवारी और मंजूषा ,रुचिका कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा,इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहने अध्यक्ष कुसुम शर्मा उपाध्यक्ष, नीलम शुक्ला कोषाध्यक्ष, श्रीमती गंगा कल्ला सचिव ,श्रीमती अंजना दुबे सह सचिव, संगीता गिरि एवं सांस्कृतिक सचिव आरती तिवारी मंजूषा, रुचिका ,अनुराधा दुबे, श्रीमती उमा द्विवेदी, श्रीमती पदमा चौबे, सुशीला दुबे, कामिनी शर्मा सभी बहनों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |