पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने वाले आरोपी मनोज साहू को किया गिरफ्तार

Manoj Sahu, the accused of murder over old enmity, was arrested

रायपुर, 20 मार्च 2025। रायपुर पुलिस ने थाना खरोरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने वाले आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने हाथ में रखे हंसिया से मृतक रंजीत साहू के बाएं गले कंधा में मारकर वार किया था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि प्रार्थी गोपाल साहू ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके पिता रंजीत साहू की हत्या मनोज साहू ने की है। पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया था।

पुलिस टीम ने घटना के संबंध में प्राथी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों सहित आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना के चंद घंटे के भीतर ही आरोपी मनोज साहू को पकड़ लिया गया।

आरोपी मनोज साहू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि विगत 09-10 वर्ष पूर्व मृतक के चाचा के जमीन को उसके परिवार के सदस्य ने क्रय कर उसमें मकान का निर्माण कर लिया था, इसी बात को लेकर 04-05 वर्ष पूर्व मृतक एवं आरोपी के मध्य विवाद हुआ था। आरोपी ने बताया कि मृतक लगातार उसे द्वेष रखता था और अन्य बातों को भी लेकर बैर रखता था, जिस कारण उसने मृतक की हत्या की।

पुलिस ने आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हंसिया जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की।