यात्रियों से भरी बस पलटी- बाइक सवार को बचाने बस अनियंत्रित होकर पलटी

A bus full of passengers overturned- To save a bike rider, the bus went out of control and overturned

जांजगीर 18 मार्च 2025। जांजगीर-चांपा जिला में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कि बस के सामने अचानक बाइक सवार के आ जाने से चालक उसे बचाने के प्रयास में बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया। जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। इस हादसे में 8 लोगों को गंभीर चोटे आई है, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हुए है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ये सड़क दुर्घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहार्षी हाई स्कूल के पास की है। बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर बस रवाना हुई थी। तभी बस के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के दौरान चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया और अनियंत्रित बस सड़क पर दूसरे तरफ जाकर पलट गयी। हादसे के दौरान बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।  सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उपचार के दौरान 8 घायलों को गंभीर चोट आई है, जिनका उपचार जारी है। वहीं 30 से अधिक यात्रियों को सामान्य चोट आई है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।