रवि शंकर शुक्ला नगर में श्री हित सहचारी का होली मिलन समारोह, रंगों और उमंग का अद्भुत संगम

Holi Milan celebration of Shri Hit Sahachari in Ravi Shankar Shukla Nagar, a wonderful confluence of colors and enthusiasm

कोरबा के रवि शंकर शुक्ला नगर में हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री हित सहचारी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग उत्सव में नगर की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे उत्साह के साथ होली का आनंद लिया।

सुबह से ही रंगों की धूम मची रही, और लोग गुलाल उड़ाते हुए होली के पारंपरिक गीतों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम में शिवम रंग-बिरंगे पकवानों की भी विशेष व्यवस्था थी, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

श्री हित सहचारी के इस आयोजन में रंगों और गुलाल की मस्ती में डूबे लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और पारंपरिक होली गीतों के बीच उत्सव को यादगार बना दिया। हंसी-खुशी और आपसी सौहार्द से भरे इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उमंग और उल्लास का संचार किया।