होली के दिन बड़ा हादसा हो गया। सुबह-सुबह 12 मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई।गुजरात के राजकोट शहर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों की मानें तो घटना 150 फुट रिंग रोड इलाके में हुई। यहां एक 12 मंजिला इमारत में आग लग गई। हालांकि इस इमारत में फंसे लगभग 40 निवासियों को बचा लिया गया। इस दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत खराब है।
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त बी. जे. चौधरी ने कहा, ‘‘सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अटलांटिस अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि दोपहर के आसपास आग पर काबू पा लिया गया।