धारा म्यूजिक द्वारा ‘परदेसी सुवा रे’ का नया छत्तीसगढ़ी गीत, संस्कृति को बढ़ावा देने की एक नई पहल

New Chhattisgarhi song ‘Pardesi Suva Re’ by Dhara Music, a new initiative to promote culture

छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धारा म्यूजिक ने 4 मार्च को यूट्यूब पर अपना नया गाना “परदेसी सुवा रे” लॉन्च किया। इस गाने के माध्यम से धारा म्यूजिक ने छत्तीसगढ़ी भाषा और संगीत की अद्भुत छवि प्रस्तुत की है। धारा म्यूजिक लगातार छत्तीसगढ़ी बोलियों और संगीत को प्रमोट कर रहा है, जो यूट्यूब पर लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

परदेसी सुवा रे” जैसे गाने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की धारा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित हो रहे हैं। यूट्यूब चैनल पर लाखों व्यूज हासिल किए। छत्तीसगढ़ी बोली में गाए गए इस गीत में माटी की खुशबू और संस्कृति की पहचान स्पष्ट रूप से झलकती है।

छत्तीसगढ़ी संगीत को प्रमोट करने वाले इस लोकल यूट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें ताकि छत्तीसगढ़ी बोली और संस्कृति और ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। धारा म्यूजिक द्वारा पेश किए गए गाने इस बात का उदाहरण हैं कि हमारी लोक संस्कृति को आधुनिक माध्यमों से भी लोकप्रिय बनाया जा सकता है।

इस पहल को आगे बढ़ाने में हर छत्तीसगढ़ी का योगदान महत्वपूर्ण है, ताकि हमारी संस्कृति और संगीत को सम्मान मिले और यह हर दिल में अपनी जगह बना सके।