बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी: माओवादी स्मारक ध्वस्त, नक्सल मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में एक और कदम

Big success of security forces in Bijapur: Maoist memorial demolished, another step towards making the area Naxal-free

बीजापुर, 07 मार्च 2025 जिले के थाना उसूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। यह स्मारक 70 फीट ऊंचा था और ग्राम तामिलभटटी के जंगलों में स्थित था।

सुरक्षा बलों ने बताया कि यह कार्रवाई थाना उसूर क्षेत्र में कैम्प स्थापना के बाद की गई है। डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और केरिपु के जवानों ने मिलकर यह अभियान चलाया है।

इस कार्रवाई के साथ ही, सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। सुरक्षा बलों का कहना है कि वे लगातार प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र को नक्सल मुक्त कराया जा सके।