मुआवजा लेकर परिसम्पत्ति खाली नहीं करने वालों पर की जा रही कार्यवाही

Action is being taken against those who do not vacate the property after taking compensation

ग्राम वासियों को 07 दिवस के भीतर कब्जा हटाने के दिए गए निर्देश

कोरबा 06 मार्च 2025/प्रशासन द्वारा आज कटघोरा विकासखंड के ग्राम मलगांव में  शासकीय एवं निजी परिसंपत्तियों को बुलडोजर चलाकर हटाने की कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि ग्राम मलगांव के निवासियों द्वारा मुआवजा ले लिया गया है किंतु परिसंपत्तियों से अभी तक अपना कब्जा खाली नहीं किया गया है। जिससे एसईसीएल दीपका का कोल साइड का विस्तार नहीं हो पा रहा है। कटघोरा एसडीएम श्री रोहित सिंह के निर्देशन में तहसीलदार दीपका श्री अमित केरकेट्टा एवं एसईसीएल दीपका की टीम द्वारा ऐसे व्यक्तियों की परिसंपत्तियों को हटाने की कार्यवाही की गई। साथ ही ग्राम के सभी निवासियों को 07 दिवस का नोटिस जारी कर सभी को 07 दिवस के अंदर अपना कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए हैं। सात दिवस के पश्चात परिसंपत्तियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी ।