ताइक्वांडो सिटी लीग महिला प्रतियोगिता का शानदार आयोजन, विभिन्न जिलों की बालिकाएं हुई शामिल

Taekwondo City League Women's Competition organized in a grand manner, girls from various districts participated

ताइक्वांडो एक खेल नहीं बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सबल बनाने की युक्ति है- मंजूषा भगत

अंबिकापुर/बालिकाओं में खेल की अभिरुचि बढ़ाने और उनके प्रोत्साहन हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) भारत सरकार के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ द्वारा स्थानीय गांधी स्टेडियम में अंबिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत के मुख्य आतिथ्य, ताइक्वांडो संघ छत्तीसगढ़ के महासचिव अनिल द्विवेदी की अध्यक्षता, भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास तथा पार्षद विकास पांडे के विशिष्ट आतिथ्य में ASMITA ताइक्वांडो सिटी लीग महिला प्रतियोगिता 2024-25, 2 मार्च 2025 को आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आए ओपन सीनियर व जूनियर ग्रुप के कुल 140 बालिकाओं ने भाग लिया। केवल बालिकाओं के लिए जिले में प्रथम बार आयोजित इस संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बच्चियों का उत्साह देखते ही बनता था।

इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा कि ताइक्वांडो एक खेल नहीं बल्कि बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सबल बनाने की युक्ति है, आज के दौर की हर बेटी को ताइक्वांडो जैसे खेल को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार “खेलो इंडिया अभियान” के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं के लिए विशेष रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है ताकि उनमें खेल के प्रति अभिरुचि के साथ साथ अपनी प्रतिभा के दम पर देश का नाम रोशन करने का आत्मविश्वास पैदा हो सके। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास ने इस आयोजन को एतिहासिक बताते हुए आयोजकों को बधाई दिया तथा बालिकाओं के लिए ताइक्वांडो प्रतियोगिता जैसे आयोजन लगातार होते रहने की नितांत आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पार्षद विकास पांडे ने कहा कि हमारे शहर में संभाग तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की पूरी सुविधा है जिसका लाभ यहां के बच्चों को भी मिल रहा है। इस अवसर पर ताइक्वांडो संघ छत्तीसगढ़ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों तथा अंबिकापुर की खेल प्रेमी जनता का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसे आयोजन करते रहने की अपने ताइक्वांडो संघ की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शक्ति वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव अशोक तिर्की ने किया। गायिका शताक्षी वर्मा के द्वारा सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता जयेश वर्मा, प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपूरी, दीपक तोमर, आशुतोष सिंह, शानू कश्यप, फरीद बेग, डॉ शिक्षा पांडे, श्रीमती अर्चना लामा, श्रीमती मानकुमार भगत, नीलेश सिंह, टीपू विश्वकर्मा, निवेश दुबे, अश्विनी सिंह, श्रवण पांडे, इसके अतिरिक्त रेफरी में रामकिशन, शिवानी वैष्णव, ललित जोगे, दुर्गेश मांझी, अंकित राय, योगेश श्रीवास, स्नेहा साहू, राहुल मुंडा तथा सुनीता पैकरा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।