दर्री पुनर्वास गोपालपुर में अखंड नवधा रामायण के अभूतपूर्व आयोजन में शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन

Councilor Narendra Dewangan participated in the unprecedented event of Akhand Navdha Ramayana in Darri rehabilitation Gopalpur

कोरबा / दर्री पुनर्वास गोपालपुर में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए भजन मंडली भाग लिया और स्थानीय जन व जनप्रतिनिधि भी आयोजन में शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

आयोजित 24 घण्टा अखण्ड रामायण कार्यक्रम में नरेन्द्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित पार्षद इस अखंड नवधा रामायण के आयोजन में सम्मिलित हुए,उन्हें गुलदस्ता व श्रीफल देकर सम्मानित किया  निर्विरोध निर्वाचित पार्षद नरेंद्र देवांगन ने अयोजन अखण्ड रामायण की प्रशंसा करते शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा भगवान श्री रामचंद्र जी के पुरातन संस्कृति व सभ्यता के प्रतिक की इस समृद्ध परंपरा को हमेशा जीवंत रखने के प्रयास से आयोजित अखंड नवधा रामायण के अभूतपूर्व आयोजन में शामिल होकर मैं कृतार्थ हुआ साथ ही क्षेत्र व जनता की सुख समृद्धि और शांति की कामना कीये