बस्तर अंचल के सहकारी बैंकों में किसानों को नगद राशि के भुगतान की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी, नकदी का अस्थायी संकट खत्म हुआ

The process of paying cash to farmers in cooperative banks of Bastar region is going on smoothly, temporary cash crisis is over

रायपुर, 27 फरवरी 2025। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, जगदलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को धान के समर्थन मूल्य का भुगतान करने में आ रही अस्थायी नकदी समस्या का समाधान कर लिया गया है। सहकारी बैंकों में यह समस्या एसबीआई चेस्ट से नगद राशि की अनुपलब्धता के कारण उत्पन्न हुई थी। वर्तमान में यह समस्या हल हो गई है और किसानों को बैंकों से राशि का भुगतान किया जा रहा है।

बैंक प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। वर्तमान में नकदी की कोई कमी नहीं है, और किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार भुगतान किया जा रहा है। साथ ही, भविष्य में ऐसी समस्या न हो, इसके लिए सतत निगरानी रखी जा रही है।

जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कोंडागांव जिले में एसबीआई चेस्ट से प्रतिदिन लगभग 3 करोड़ रुपये की नकदी की आवश्यकता होती है, जिसे सहकारी बैंक की पांच शाखाओं में वितरित किया जाता है, किन्तु, 24 और 25 फरवरी को एसबीआई चेस्ट से राशि नहीं मिल पाई, जिसके कारण नकदी का अस्थायी कठिनाई उत्पन्न हुई। नकदी संकट को दूर करने के लिए जिला सहकारी बैंक, जगदलपुर ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रतिदिन 3 करोड़ रुपये की आपूर्ति कोंडागांव के लिए सुनिश्चित की, परंतु राशि के पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन अंततः किसानों को उनकी राशि का भुगतान कर दिया गया। भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने, इसके लिए एसबीआई चेस्ट में पर्याप्त राशि की उपलब्धता बनाए रखने हेतु आवश्यक प्रबंध का आग्रह किया गया है।

जगदलपुर संभाग के अन्य जिलों में भी प्रतिदिन लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये की नकदी की आवश्यकता होती है, जिसे विभिन्न बैंकों, विशेष रूप से एसबीआई की मदद से शाखाओं को भेजा जाता है। बैंक ने स्पष्ट किया कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप नकदी आहरण की सुविधा दी जा रही है।