मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे Bank, जरूरी काम पहले निपटा लें!

Banks will remain closed for 14 days in March, complete your important work first!

नई दिल्ली। अगर आप मार्च महीने में Bank से जुड़े कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। मार्च 2025 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें 5 रविवार, 2 शनिवार और विभिन्न राज्यों में पड़ने वाले 7 अतिरिक्त अवकाश शामिल हैं।

बैंक बंद रहने के प्रमुख दिन:
02 मार्च – रविवार
08 मार्च – दूसरा शनिवार
09 मार्च – रविवार
14 मार्च – होली (अलग-अलग राज्यों में)
16 मार्च – रविवार
23 मार्च – रविवार
29 मार्च – चौथा शनिवार
30 मार्च – रविवार
31 मार्च – ईद-उल-फितर (अलग-अलग राज्यों में)

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू

अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं या अन्य बैंकिंग सेवाएं चाहिए, तो नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं जारी रहेंगी। इन पर छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।