UP News: उत्तर प्रदेश के नंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता अपने ससुराल से जेवरात, जरूरी सामान और 80 हजार नकदी लेकर अपने मायके चली गई। इस घटना से परेशान पति ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला नंदौर का है, जहां अमन कन्नौजिया का विवाह 20 फरवरी को बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरवां निवासी ज्योति पुत्री प्रेमचंद के साथ हुआ था। विवाह के बाद 22 फरवरी को घर में बहूभोज का आयोजन किया गया था।
पति अमन के अनुसार, 24 फरवरी की दोपहर में सभी रिश्तेदारों की विदाई करने के बाद घर की महिलाओं के साथ वह घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति के भाई, मां, मामी, मौसी और कुछ अन्य लोग घर में घुस गए और घर में रखा सूटकेस, बैग, बाक्स में रखा जेवरात, नकदी 80 हजार रुपये और उसकी पत्नी ज्योति को लेकर जाने लगे।
जब अमन ने विरोध किया तो विपक्षी मारपीट पर उतारू होकर धमकी देने लगे और चले गए। इस मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।