प्रदेश के सभी जेलों में कैदियों ने किया गंगा स्नान, संगम से लाये जल से कराया गया

Prisoners in all jails of the state took bath in Ganga river, water was brought from Sangam

रायपुर 25 फरवरी 2025l राज्य के अलग अलग जेलों में बंद कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया गया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर आज जेलों में कैदियों का गंगा जल से स्नान कराया गया।

जेलों में इसे लेकर विशेष आयोजन किया गया। 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया जा रहा है।

आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए कैदियों ने गंगाजल से स्नान किया। महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर कैदियों को आध्यात्मिक लाभ देने सरकार की पहल है।

जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की थी, जेलों में इसे लेकर बड़ा उत्साह दिखा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार सुधार और पुनर्वास के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।