कोरबा, – जिला मराठा समाज, कोरबा के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। यह आयोजन पत्थरीपारा, सीएसईबी कॉलोनी (पूर्व), कोरबा में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि और समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी की आरती एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजा के साथ हुआ। इस अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही, विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद नरेंद्र देवांगन ,श्रीमती उमा भारती सराफ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। समाज के विकास हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएँ अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष नरेंद्र वाकड़े ने समाज के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जिला मराठा समाज, कोरबा के भवन निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु सहयोग की अपील की। साथ ही, उन्होंने सीएसईबी चौक, कोरबा का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर करने और उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत मराठा समाज को शिवाजी जयंती की हार्दिक बधाई दी साथ ही सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया इस अवसर पर नरेंद्र देवांगन ने कहा कि आज यहां के मुझे कभी प्रशंसा हो रही है देश के महापुरुषों में शिवाजी के बारे में बोलने का मौका मिला
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभागिता इस आयोजन में बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। जिजामाता मराठा महिला मंडल, कोरबा की पदाधिकारियों और समाज की महिलाओं द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इसके पश्चात, जिला महामंत्री और कोषाध्यक्ष द्वारा वार्षिक आर्थिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिससे समाज के सहयोगकर्ताओं को उनके योगदान की जानकारी दी गई।
महिला सशक्तिकरण एवं नई नियुक्तियाँ महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देते हुए, श्रीमती संध्या गायकवाड जी को जिला मराठा समाज, कोरबा की जिला उपाध्यक्ष और श्रीमती संगीता घाटगे जी को जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र वाकड़े ने श्रीमती संध्या गायकवाड को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। साथ ही, समाज के सहयोगकर्ताओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया
सम्माननीय अतिथियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति व समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: संरक्षक: संदीप सालुंके , श्री नागो राव रगड़, श्रीमती रजनी सालुंके कार्यकारी जिला अध्यक्ष: श्रीकांत जाधव जी जिला महासचिव: विनय निंबालकर जी जिला सचिव: आशिया कदम जी जिला उपाध्यक्ष: उमेश्वर राव निंबालकर जी, श्री परमानंद ठाकरे जी कोषाध्यक्ष: हीरा जी निंबालकर जी अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य: श्री ईश्वर राव निंबालकर जी, श्री प्रभाकर माहुरे जी, श्री संतोष भोसले जी, श्री संतोष माने जी, श्री राजा भोसले जी, श्रीमती विद्या भोंसले जी, श्रीमती अर्चना माने जी, श्रीमती पूनम रगड़ जी, श्रीमती प्रीति शिंदे जी, श्रीमती मेघा कदम जी, श्रीमती अंजलि भोसले जी, श्रीमती संध्या गायकवाड जी एवं श्रीमती संगीता घाटगे जी उपस्थित रहे