पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश, समय पर पहुंची पुलिस, परिवार को सौंपा

Tried to commit suicide by climbing a tree, police arrived on time and handed him over to the family

मधुबनी,24 फ़रवरी 2025/ हरलाखी थाना क्षेत्र में एक महिला की जान पुलिस की तत्परता से बच गई। महिला पारिवारिक कलह से परेशान होकर पीपल के पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। घटना एनएच-227 के पास राजदेवी माई स्थान के पास की है। बलुआहा टोल की रहने वाली मधुरी सदा की पत्नी ने पीपल के पेड़ पर चढ़कर साड़ी से फंदा लगाने की कोशिश की। कुछ लोग वहां मौजूद थे।

हरलाखी थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही एसआई अरुण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मेहनत के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला मानसिक रूप से बीमार है।

पुलिस ने महिला को बेटे को सौंपा

थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि महिला को उसके बेटा की जिम्मेदारी में सौंप दिया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।