चुनाव ड्युटी छोड़ शराब पीने चला गया पुलिसकर्मी:कोरबा में ग्रामीणों ने SI को पकड़ा और लगाई क्लास; एसपी ने किया तत्काल निलंबित

Policeman left election duty and went to drink alcohol: Villagers in Korba caught SI and gave him a lesson; SP suspended him immediately

कोरबा,23फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार) : कोरबा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दौरान एक पुलिस की चुनाव ड्युटी लगाई गई थी लेकिन वह अपना काम छोड़ प्रत्याशी के घर शराब पीने चला गया। कुसमुंडा थाने में पदस्थ एसआई दादू मईयर को ग्राम पंचायत पाली के नुनेरा गांव में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, SI मईयर शराब के नशे में धुत अवस्था में एक प्रत्याशी के घर शराब पीने पहुंच गए। ग्रामीणों और दूसरे प्रत्याशी ने उन्हें वहां देख लिया। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना SP सिद्धार्थ तिवारी और चुनाव अधिकारी को दी गई।

SP ने तत्काल निलंबित कर दिया

एसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने के बाद एसआई को वहां से ले जाया गया। एसपी के आदेश पर एसआई का मेडिकल टेस्ट कराया गया। जांच में शराब का सेवन पाए जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।

SI दादू मईयर की सेवानिवृत्ति में कुछ महीने शेष

जानकारी के मुताबिक, एसआई दादू मईयर की सेवानिवृत्ति में कुछ ही महीने शेष हैं। इस घटना से उनके सेवा रिकॉर्ड पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। पुष्टि की है कि शराब सेवन की पुष्टि होने पर एसआई को निलंबित किया गया है।