कोरबा। कोरबा जिले के विभिन्न नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान दीपका नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राजेंद्र राजपूत, पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री अजय जायसवाल, छुरी कला नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पद्मनी देवांगन एवं बांकीमोंगरा नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने कार्यकर्ताओं के साथ भेंट कर आगामी विकास योजनाओं और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की।
इस विशेष अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में नगरों के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने नगरों के समग्र विकास के लिए टीम भावना से कार्य करने का संकल्प लिया और कार्यकर्ताओं को सहयोग एवं समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
इस मुलाकात को नगर विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जहां जनप्रतिनिधियों ने जनता के विश्वास पर खरा उतरने और नगरों के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।