RAIPUR:राजधानी के रहवासी इलाके में जंगली सियार की दस्तक से मचा हड़कंप

There was a stir due to the arrival of a wild jackal in the residential area of ​​the capital

रायपुर,21फ़रवरी 2025 । राजधानी रायपुर के निजी कॉलोनी में जंगली सियार की दस्तक से लोग दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि देर रात 2-3 बजे सड्डू कैपिटल सिटी फेस वन में जंगली सियार दिखा। जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सड्डू कैपिटल सिटी फेस वन में जंगली सियार दिखा है। इससे लोग दहशत में है। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में सियार घूमते हुए दिखा है। वहीं वन अमला भी अलर्ट मोड पर है।