नशे के कारोबार का भांडाफोड़ तीन आरोपी गिरफ्तार

Drug racket busted, three accused arrested

अंबिकापुर,21 फ़रवरी 2025। जिले में कफ सिरप और नशीली इंजेक्शन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 149 कफ सिरप और 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक कफ सिरप और प्रतिबंधित इंजेक्शन लिए घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 149 कफ सिरप और 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 49 हजार रुपए है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी उत्तर प्रदेश से नशीली दवा लाकर सरगुजा में खपाते थे। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।