खाटू श्याम मेले के लिए स्पेशल ट्रेन:1 से 16 मार्च तक रेवाड़ी-रींगस रूट पर चलेगी, नीमकाथाना सहित 8 स्टेशनों पर होगा ठहराव

Special train for Khatu Shyam fair: Will run on Rewari-Ringas route from 1 to 16 March, will stop at 8 stations including Neemkathana

उत्तर पश्चिम ,20फरवरी 2025 / उत्तर पश्चिम रेलवे ने खाटू श्याम जी मेला 2025 के लिए विशेष रेल सेवा की घोषणा की है। रेवाड़ी से रींगस के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक किया जाएगा।

रेवाड़ी से रींगस जाने वाली ट्रेन संख्या 09633 रात 10:10 बजे रवाना होगी। यह अगली रात 12:55 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09634 रींगस से रात 1:30 बजे चलकर सुबह 4:25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह सेवा 2 मार्च से 16 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 9 डिब्बे होंगे, जिनमें 7 द्वितीय श्रेणी के और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं। दोनों दिशाओं में ट्रेन 15-15 फेरे लगाएगी।