CM ममता बनर्जी का विवादित बयान, कहा- ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है महाकुंभ

CM Mamta Banerjee's controversial statement, said- Maha Kumbh has turned into 'Mrityunjay Kumbh'

डेस्क। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है। ममता बनर्जी ने हाल ही में हुई भगदड़ की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है। उनका कहना है कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और यह बहुत दुखद है।

वहीं ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा, “महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है। वीआईपी लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि आम लोग इससे वंचित हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस आयोजन के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों की जान गई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।