चांपा,18फरवरी 2025। चांपा के घोबी पारा इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ आज लोगों ने चांपा थाना का घेराव कर दिया। नाराज स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है, लेकिन पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई बार पुलिस प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस कारण क्षेत्र में नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
अवैध शराब बिक्री से नाराज लोगों ने मुख्यमार्ग पर आवागमन को बाधित किया, एसडीओपी ने दी समझाईश
People angry with illegal liquor sale blocked traffic on the main road, SDOP gave advice